राजगढ़ः बोलेरो वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, एक घायल

राजगढ़, 13 नवंबर । राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र में ग्राम देवझिरी के समीप रविवार देर रात एक तेज रफ्तार बोेलेरो वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार 18 वर्षीय युवक की गंभीर चोटें लगने से मौत हो गई, वहीं पीछे बैठा युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। पुलिस ने सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।

पुलिस के अनुसार रविवार की रात हाइवे-52 स्थित ग्राम देवझिरी के समीप तेज रफ्तार बोलेरो वाहन क्रमांक एमपी 04 सीयू 4678 ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दिव्यांश (18) पुत्र लक्ष्मीनारायण भिलाला और अर्जुन(16) पुत्र शिवनारायण विश्वकर्मा निवासी संकटमोचन राजगढ़ गंभीर रुप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया,जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दिव्यांश को भोपाल रेफर किया गया, जिसने रास्ते में दम तोड़ दिया। बताया गया है दोनों युवक मां जालपा देवी के दर्शन करने जा रहे थे तभी हादसे का शिकार हो गए। पुलिस ने बोलेरो चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।