राजगढ़ःदस दिन से लापता युवक का कुएं में मिला शव,जांच शुरू

राजगढ़,31 मई । मलावर थाना क्षेत्र में 10 दिनों से घर से गायब एक 25 वर्षीय युवक का शव ग्राम रामपुरिया में खेत पर बने कुएं में मिला। पुलिस ने बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

थानाप्रभारी जगदीश गोयल के अनुसार बीती शाम ग्राम रामपुरिया में धीरपसिंह यादव के कुएं में युवक का शव मिला, जिसकी पहचान मुकेश (25) पुत्र प्रभूलाल मीना निवासी रामपुरिया के रूप में हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया।

इस मामले में परिजनों का कहना है कि युवक मानसिक रूप से कमजोर था, जो अधिकांशतःबिना बताए कहीं भी चला जाता था। युवक की मौत किन हालातों में हुई,इसका वास्तविक कारण पता नहीं लग सका है।पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।