राजगढ़ःकिराना दुकान से 97 हजार की विस्फोटक सामग्री जब्त, पूछताछ जारी

राजगढ़,23 अक्टूबर । नरसिंहगढ़ थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम गादियास्कूल स्थित किराना दुकान से बगैर लाइसेंस और बिना सुरक्षा संसाधनों के रखे पटाखा-फुलझड़ी जब्त किए हैं। पुलिस ने सोमवार को दुकान संचालक के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर बीती रात ग्राम गादियास्कूल स्थित किराना दुकान से दबिश देकर पटाखा, चंदा फुलझड़ी, बिजली क्रेकर्स, पूनम फुलझड़ी, शक्तिमान और सुतलीबम जब्त किए हैं, जिनकी कीमत 97 हजार 20 रुपए है।वहीं मौके से जगदीश(35)पुत्र देवीराम कुशवाह को गिरफ्तार किया। दुकान संचालक बगैर किसी लाइसेंस व बिना सुरक्षा संसाधनों के विस्फोटक सामग्री रखकर बैठा था। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 की धारा 3, 4, 9(बी) के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।