राजगढ़, 13 नवंब । शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र में सुठालिया रोड़ पर रविवार की रात पुराने विवाद को लेकर दो परिवार आपस में भिड़ गए। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्ष ने एक-दूसरे के साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। मामले में पुलिस ने चार महिलाओं सहित सात के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार सिलावट मौहल्ला निवासी करुणा (36)पत्नी हेमंत गुप्ता ने बताया कि पुराने विवाद को लेकर रविवार की रात वहीं के मांगीलाल पुत्र कालूराम सुतार, उसकी पत्नी चंदाबाई, अशोक पुत्र मांगीलाल और उसकी पत्नी अल्का ने गालियां देते हुए मारपीट की, विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। वहीं अल्का (35) पत्नी अशोक गुप्ता ने आरोप लगाया कि इसी बात को लेकर हेमंत पुत्र छगनलाल, उसकी पत्नी करुणा और बेटी हर्षा ने गाली-गलौंज करते हुए मारपीट की, विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए। पुलिस ने चार महिलाओं सहित सात के खिलाफ धारा 294, 323, 506 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।