राजगढ़ःघर से तीन लाख के गहने व नकदी चोरी, दो संदेही पर केस दर्ज

राजगढ़,23 अक्टूबर । बोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम दौलतपुरा में घर से तीन लाख रुपए कीमती सोने-चांदी के गहने व नकदी चोरी होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने सोमवार को फरियादी की शिकायत पर दो संदेही आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार ग्राम दौलतपुरा निवासी हरीओम (20)पुत्र गजराज गुर्जर ने बताया कि बीती रात घर से सोने का चार तौले का हार, आधा तौला का बाजूबंध, आधा तौला का मंगलसूत्र, नथ, 500 ग्राम बजनी चांदी का कमरबंध, 500 ग्राम बजनी चांदी की पायजेब और 12 हजार नकद चोरी हो गए। फरियादी ने राहुल रुहेला और भारतसिंह रुहेला निवासी कोड़िया पर चोरी करने की शंका जाहिर की है, जो पड़ोस में मेहमानी करने आए थे और चोरी की वारदात के बाद से ही गायब है। पुलिस ने संदेहियों के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।