राजगढ़ःनवविवाहिता ने ससुरालपक्ष पर लगाया प्रताड़ित करने व मारपीट का आरोप

राजगढ़,27 अक्टूबर । कुरावर थाना क्षेत्र के ग्राम बड़नगर बंजारपुरा में रहने वाली 20 वर्षीय महिला ने पति, सास और ससुर पर दहेज की मांग को लेकर मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार ग्राम बड़नगर बंजारपुरा में रहने वाली 20 वर्षीय सपना बंजारा ने बताया कि पति देवेन्द्र पुत्र बाबूलाल बंजारा, सास गीताबाई, ससुर बाबूलाल पुत्र नंदलाल बंजारा दहेज की मांग को लेकर मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं। विरोध करने पर आए दिन मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी देते हैं। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 498ए, 294, 323, 506 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।