राजगढ़,14 नवंबर । नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम छोटा बैरसिया में रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी ने गांव के युवक पर घर में घुसकर जबरन गलत काम करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मंगलवार को आरोपित के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार ग्राम छोटा बैरसिया निवासी 15 वर्षीय किशोरी ने बताया कि बीती रात गांव का अरबाज पुत्र वहीद मंसूरी घर में घुस गया, जिसने जबरन गलत काम किया, चिल्लाने पर वह मौके से भाग गया। पुुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 450, 376, 3/4 पाॅक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया और तात्कालिक कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया।