राजगढ़, 24 नवंबर । शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र में इंदौर नाका स्थित दुकान से ट्रक चालक बेचने के हिसाब से 36 क्विंटल 65 किलो सोयाबीन ले गया, जिसने विक्रय किया लेकिन रुपए न देते हुए फरार हो गया। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपित के खिलाफ अमानत में खयानत का प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।
पुलिस के अनुसार इंदौर नाका ब्यावरा निवासी व्यापारी सतीश (50)पुत्र बल्लभदास विजयवर्गीय ने बताया कि दो दिन पहले ग्राम आम्बा थाना कालीपीठ निवासी लखन पुत्र भंवरलाल सौंधिया बेचने के हिसाब से 36 क्विंटल 65 किलो सोयाबीन ट्रक में भरकर ले गया, जिसने सोयाबीन का विक्रय कर दिया लेकिन अमानत में खयानत करते हुए सोयाबीन की कीमत एक लाख 76 हजार 250 रुपए का गबन कर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 406 के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।