सागर, 12 जुलाई । दुर्घटना में घायल अज्ञात व्यक्ति को कलेक्टर दीपक आर्य एवं नगर निगम कमिश्नर ने हफसोली ग्राम जाते समय रोककर अपनी गाड़ी से बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज भेजा, जहां उसका उपचार किया जा रहा है।
कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि बुधवार को वे नगर निगम कमिश्नर चंद्रशेखर शुक्ला के साथ शाम को हफसीली डेरी विस्थापन स्थल जा रहे थे। तभी मुख्य रोड पर एक अज्ञात व्यक्ति गंभीर अवस्था में सड़क पर पड़ा था, जिसको देख कर तत्काल गाड़ी रोकी, गाड़ी से उतर कर देखा तो वह व्यक्ति अत्यंत गंभीर अवस्था में था।
घायल व्यक्ति को कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर कमिश्नर चंद्रशेखर शुक्ला की गाड़ी से बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज भेजा एवं दूरभाष पर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता डॉ आर.एस वर्मा को सूचित किया। घायल का बीएमसी पहुंचते ही तत्काल उसका इलाज प्रारंभ कराया गया है।