सिवनी, 15 जुलाई । जिले के लखनवाडा थाना बैनगंगा नदी में बाढ आने से ग्राम सरगापुर स्थित नदी को पार करते हुए पैर फिसल जाने से उत्कृष्ट विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा 12 वी छात्रा कुमारी साक्षी बह गई जिसकी तलाश एनडीआरएफ एवं पुलिस की टीम कर रही है। वहीं घटना स्थल पर पुलिस प्रशासन, जिला प्रशाासन एवं एनडीआरएफ की टीम मौजूद है जो छात्रा की तलाश में जुटी हुई है।
स्कूली छात्रा साक्षी के छोटे चाचा गोपाल सनोडिया ने शुक्रवार-शनिवार की देर रात्रि थाना लखनवाडा में गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई और बताया कि ग्राम सरगापुर बैनगंगा पुल में बारिश होने से बाढ आई थी पुल के ऊपर से पानी बह रहा था कि कुमारी साक्षी(16) पुत्री दीपक सनोडिया एवं ऋतु सनोडिया दोनो छात्रायें बाढ उतरने का इंतजार कर रही थी करीब 8 बजे पानी का बहाव कुछ कम हुआ तो छात्राएं सायकिल खड़ी कर पुलिया पार कर रही थी इस दौरान पानी का तेज बहाव होने के कारण दोनो छात्राए बहने लगी जहां उपस्थित ग्रामीण सुग्रीव यादव ने ऋतु सनोडिया को दौड़कर बचा लिया वहीं साक्षी सनोडिया पानी में बह गयी जिसकी तलाश उसने तथा प्रधुम्म बघेल, संजू यादव एवं गांव के अन्य लोगो ने की। जिस पर पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की।
शनिवार की सुबह जिला प्रशाासन , ग्रामीण जन , एनडीआरएफ की टीम, पुलिस टीम नदी में बही स्कूली छात्रा की तलाश में जुटी है। समाचार लिखे जाने तक स्कूली छात्रा के मिलने की जानकारी नही मिली थी।