गढ़चिरौली जिले के वेदामपल्ली जंगल में मुठभेड़ के बाद नक्सली जंगल में भागे

गढ़चिरौली जिले के वेदामपल्ली जंगल में मुठभेड़ के बाद नक्सली जंगल में भागे

- मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार सहित नक्सली साहित्य बरामद

मुंबई, 16 जनवरी । गढ़चिरौली जिले में अहेरी अनुमंडल के वेदामपल्ली जंगल में पुलिस और नक्सलियों की बीच मुठभेड़ हुई, लेकिन पुलिस की जवाबी फायरिंग से नक्सली जंगल की ओर भाग गए। इस मुठभेड़ में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। मुठभेड़ के बाद चलाए गए सर्च ऑपरेशन में पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और नक्सली सामान बरामद किया है।

गढ़चिरौली जिले के पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल के मार्गदर्शन में रविवार को दोपहर बाद वेदामपल्ली जंगल में पुलिस टीम नक्सल विरोधी मुहिम चला रहे थे। उसी समय जंगल में छिपे 20 से 25 नक्सलियों ने पुलिस जवानों पर फायरिंग कर दी। इसके बाद पुलिस की टीम की ओर से जवाबी फायरिंग की गई। यह मुठभेड़ देर शाम तक चलती रही, लेकिन पुलिस की फायरिंग को देख बाद में नक्सली घने जंगल की ओर भाग गए। सामने से नक्सलियों की ओर से फायरिंग बंद हो जाने के बाद पुलिस टीम ने सर्च ऑपरेशन किया। इसके बाद पुलिस टीम ने घटनास्थल से कई हथियार और नक्सली सामान जब्त किया है। नक्सलियों ने पुलिस बल पर हमले की योजना बनाई थी, जिसे पुलिस टीम ने नाकाम कर दिया है।