बिहार चुनाव: मुजफ्फरपुर में गरजे राहुल गांधी, बोले- 'नीतीश का चेहरा, रिमोट BJP के हाथ में, युवाओं का भविष्य किया तबाह'

बिहार चुनाव: मुजफ्फरपुर में गरजे राहुल गांधी, बोले- 'नीतीश का चेहरा, रिमोट BJP के हाथ में, युवाओं का भविष्य किया तबाह'

बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हैं। इस बीच कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को मुजफ्फरपुर में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर तीखे हमले बोले।

राहुल गांधी ने कहा कि आज बिहार के युवाओं के पास अपने ही राज्य में कोई भविष्य नहीं बचा है। उन्होंने कहा, बिहारियों का भविष्य बिहार में नहीं है, यही सच्चाई है। नीतीश कुमार पिछले 20 साल से सरकार चला रहे हैं, खुद को बेहद पिछड़ा बताते हैं। बताइए उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के लिए क्या किया?

राहुल गांधी ने जनता से सवाल करते हुए कहा कि क्या लोग ऐसे राज्य में रहना चाहते हैं, जहां शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसी बुनियादी सुविधाएं न मिलें? राहुल ने कहा कि कांग्रेस और सहयोगी दल एक ऐसे बिहार की कल्पना करते हैं जहां हर युवा को रोजगार मिले और हर परिवार को बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें।

हुल गांधी ने आगे कहा कि नीतीश कुमार केवल चेहरा हैं, लेकिन सत्ता का रिमोट कंट्रोल बीजेपी के हाथ में है। उन्होंने कहा, आपको यह नहीं सोचना चाहिए कि पिछड़ों और दलितों की आवाज वहां सुनी जाती है। वहां तीन-चार लोग सब कुछ नियंत्रित करते हैं। BJP के पास रिमोट है, और उन्हें सामाजिक न्याय से कोई लेना-देना नहीं है।

राहुल गांधी ने अपने संबोधन में आर्थिक मुद्दों को भी उठाया। उन्होंने कहा, आपके फोन के पीछे क्या लिखा है। मेंड इन चीन। मोदी जी ने नोटबंदी और जीएसटी लाकर छोटे कारोबारियों को खत्म कर दिया। आज हर चीज मेड इन चीन है। हम चाहते हैं कि मोबाइल, शर्ट, पैंट- सब मेड इन बिहार हों और बिहार के युवाओं को रोजगार मिले।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस का विजन है कि बिहार आत्मनिर्भर बने और युवाओं को अपने राज्य में ही रोजगार के अवसर मिलें।

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर धार्मिक और सांस्कृतिक मुद्दों को लेकर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, वहां यमुना नहीं, एक तालाब है, लेकिन नरेंद्र मोदी उसमें नहाने चले गए। उन्हें छठ पूजा या यमुना से कोई मतलब नहीं, बस आपका वोट चाहिए। अगर आप कहें तो वह नाचेंगे भी। वे बस चुनाव जीतने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने महाराष्ट्र और हरियाणा में चुनाव चुराए और अब बिहार में भी वही कोशिश करेगी। वे आपकी वोट चुराना चाहते हैं। मैंने कहा था, महाराष्ट्र में चुनाव चुराया, हरियाणा में चुराया, और अब बिहार में कोशिश करेंगे।