नई दिल्ली, 01 फरवरी । केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि अमृत काल का यह बजट देश के लिए अमृत कलश है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जो बजट पेश किया है, वह अमृत काल में सशक्त, समृद्ध व शक्तिशाली नए भारत की नींव रखेगा।
अश्विनी चौबे ने कहा कि यह बजट देश के गरीब, किसान, युवा और नारी शक्ति के साथ जन-जन की आकांक्षाओं, उम्मीदों को पूरा करने वाला है।
चौबे ने सर्व समावेशी और लोक-कल्याणकारी बजट के लिए वित्तमंत्री को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि अमृत काल में नए भारत की नींव और मजबूत हो रही है। इस बजट से भारतवासियों का जीवन बेहतर और खुशहाल होगा।