(बजट प्रतिक्रिया) नए भारत का है बजट: राजेंद्र खंडेलवाल

(बजट प्रतिक्रिया) नए भारत का है बजट: राजेंद्र खंडेलवाल

कोलकाता, 01 फरवरी । धन्वंतरि समूह के चेयरमैन व मशहूर उद्योगपति राजेंद्र खंडेलवाल ने केंद्रीय बजट की सराहना की है।

हिन्दुस्थान समाचार से विशेष बातचीत में उन्होंने कहा कि नया बजट 2023-24 नए भारत का बजट है। यह गांव, खेत-खलिहान का बजट है। 70 से 80 फीसदी ग्रामीण आबादी के सर्वांगीण विकास के लिए बजट में प्रावधान किया गया है। इसमें शिक्षा, स्वास्थ, गरीबों के लिए मकान, मुफ्त में अनाज देने का जो प्रावधान है इससे ग्रामीण भारत का सर्वांगीण विकास होगा। उन्होंने 150 नर्सिंग कॉलेजों की स्थापना के निर्णय की सराहना करते हुए कहा कि इससे अधिक से अधिक संख्या में चिकित्सा के क्षेत्र में भारत में मैन पावर की बढ़ोतरी होगी। यह नए भारत और स्वस्थ भारत के निर्माण में मददगार साबित होगा।

उन्होंने भारत में दवा निर्माण पर सब्सिडी और इंसेंटिव की सराहना करते हुए कहा कि पहले जब विदेशों से दवाइयां मंगाई जाती थीं तो जीवन रक्षक दवाइयों की कीमतें बढ़ जाती थी। अब जबकि भारत में निर्माण पर इंसेंटिव मिलेगा तो इससे भारत में उद्योग में भी बढ़ोतरी होगी और दवाइयों की कीमतें घटेगी। इलाज सस्ता होगा और स्वस्थ भारत के निर्माण में मदद मिलेगी। कुल मिलाकर देश के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए बहुत ही अच्छा बजट है।