कोलकाता, 1 फरवरी । केंद्रीय आम बजट को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि केंद्रीय बजट में आम लोगों के लिए कोई राहत नहीं है।
बुधवार को चौधरी ने कहा कि बजट पेश होने से पहले हम लोग उम्मीद कर रहे थे कि पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें घटेंगी। डीजल-पेट्रोल के दाम घटाने के लिए बजट में एक्साइज में छूट या कोई ना कोई प्रावधान किया जाएगा। रसोई गैस की कीमत घटेगी। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। आम लोगों को इस बजट में कोई राहत नहीं मिली है।
अधीर ने कहा कि अगले साल लोकसभा चुनाव है। इसी को ध्यान में रखते हुए बजट की घोषणा की गई है। केंद्र ने केवल बड़े-बड़े वादे किए हैं। इस बजट का आम आदमी से कोई सरोकार नहीं है।