जगदलपुर, 18 अक्टूबर । छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में शुक्रवार काे आत्मसमर्पण करने वाले 111 महिला और 99 पुरुष सहित कुल 210 माओवादी कैडराें पर 9 करोड़ 18 लाख का इनाम घोषित था। यह जानकारी शनिवार को जगदलपुर पुलिस ने दी।
पुलिस के अनुसार इनमें शीर्ष माओवादी कैडर सीसीएम रूपेश उर्फ सतीश उर्फ विकल्प, डीकेएसजेडसी भास्कर उर्फ राजमन मांडवी, डीकेएसजेडस रनीता, डीकेएसजेडसराजू सलाम, डीकेएसजेडस धन्नू वेत्ती उर्फ संतू, आरसीएम रतन एलम सहित सेंट्रल कमेटी सदस्य (सीसीएम)-1 कैडर, दण्डकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी (डीकेएसजेडसी) सदस्य-4 कैडर, रीजनल कमेटी सदस्य (आरसीएम)-1 कैडर, डिविजनल कमेटी सदस्य (डीवीसीएम)-22 कैडर, एरिया कमेटी सदस्य (एसीएम)-61 कैडर, पार्टी सदस्य-98 कैडर, पीएलजीए/आरपीसी/अन्य-22 कैडरों पर कुल210 (111 महिला, 99 पुरुष) माओवादी कैडरों पर कुल 9 करोड़ 18 लाख रुपये का इनाम पहले से घोषित किया गया था।
पुलिस के अनुसार मुख्यधारा में लौटे प्रमुख माओवादी कैडरों में-1. रूपेश उर्फ सतीश उर्फ विकल्प (सीसीएम) 2. भास्कर उर्फ राजमन मांडवी (डीकेएसजेडसी) 3. रनीता (डीकेएसजेडसी) 4. राजू सलाम (डीकेएसजेडसी) 5. धन्नू वेत्ती उर्फ संतू (डीकेएसजेडसी) 6. रतन एलम (आरसीएम) 7. सगनु ओयम (डीवीसी) 8. भास्कर (डीवीसी) 9. प्रसाद टडम (डीवीसी) 10. मंगतु गोटा (डीवीसी) 11. नंदे (डीवीसी) 12. रामजी गावड़े (डीवीसी) 13. मीना कोरसा (डीवीसी) 14. लखन कवासी (सीवाईपीसी) 15. जैनु माडवी (सीवाईपीसी) 16. दीपक मोहंदा (डीवीसी) 17. बोधराम कोडियामी (डीवीसी) 18. सोमडू कोडियामी (डीवीसी) 19. रीना उसेंदी (डीवीसी) 20. नीला सोढ़ी (डीवीसी) 21. कांती पोडियम (डीवीसी) 22. चंपा नरेटी (डीवीसी) 23. हीरालाल कोमरा (डीवीसी) 24. जुगनू कवाची (डीवीसी) 25. नरसिंह नेरम (डीवीसी) 26. मासो तामा (डीवीसी) 27. निर्मला (डीवीसी) प्रमुख थे ।
मुख्यधारा में लौटे माओवादी कैडराें ने कुल 153 हथियार समर्पित किए गए, जिनमें शामिल हैंएके-47 : 19 राइफलें, एसएलआर राइफलें : 17 राइफलें, इंसास राइफलें : 23 राइफलें, इंसास एलएमजी : 1 गन, .303 राइफलें : 36 राइफलें, कार्बाइन : 4 राइफलें, बीएलजी लॉन्चर : 11, 12 बोर / सिंगल शॉट गन : 41 गन, पिस्तौल : 1 नग शामिल था।
इस संबंध में बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने कहा कि जगदलपुर में शुक्रवार काे कुल 210 माओवादी कैडरों का पुनर्समावेशन का यह निर्णायक कदम क्षेत्र में स्थायी शांति और समावेशी विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर सिद्ध होगा।