तेलंगाना के निजामाबाद में 3.1 तीव्रता का भूकंप

तेलंगाना के निजामाबाद में 3.1 तीव्रता का भूकंप

निजामाबाद (तेलंगाना), 05 फरवरी । तेलंगाना के निजामाबाद में रविवार सुबह 8 बजकर 12 मिनट पर भूकंप का झटका लगा है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.1 मापी गई है। यह जानकारी राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने दी।

इस केंद्र के मुताबिक भूकंप निजामाबाद से 120 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में आया। इसकी गहराई जमीन से पांच किलोमीटर नीचे थी। भूकंप के झटके के बाद लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए। राहत की बात है कि अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।