मुंबई, 17 जनवरी । महाराष्ट्र के लातूर जिले के बोरगांवकाले इलाके में मंगलवार सुबह राज्य परिवहन निगम की बस के पलट जाने से 30 यात्री घायल हो गए। इनमें से 14 यात्रियों की हालत गंभीर है।
पुलिस के अनुसार सुबह निलंगा डिपो से लातूर-पुणे-वल्लभनगर रूट की बस निकली थी। तकरीबन साढ़े 10 बजे बस अनियंत्रित होकर बोरगांवकाले के पास सड़क से नीचे उतर कर पलट गई। बस के 30 यात्री घायल हो गए, जिसमें से 14 की हालत गंभीर है। हादसे की जानकारी मिलते ही लातूर पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक जानकारी के अनुसार बस का स्टेयरिंग रॉड टूट गया था, इससे चालक का बस से नियंत्रण छूट जाने से यह दुर्घटनाग्रस्त हो गई।