नई दिल्ली, 07 फरवरी । रेलवे ने मंगलवार को चलने वाली 344 ट्रेनों को पूरी तरह और 45 ट्रेनों आंशिक रूप से रद कर दिया है। इसके अलावा 17 ट्रेनों की समय सारिणी को बदलने के अलावा 28 के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। इनमें शताब्दी, जनशताब्दी, डबल डेकर और हमसफर जैसी लग्जरी ट्रेनें शामिल हैं। यह जानकारी रेलवे के एक अधिकारी ने दी।
इस अधिकारी ने हालांकि इसके पीछे कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया गया है। माना जा रहा है कि परिचालन संबंधी कारणों से यह फैसला लिया गया। इनमें बिहार, महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, बिहार, पश्चिम बंगाल, गुजरात और अन्य राज्यों से चलने वाली गाड़ियां शामिल हैं।