-ट्रेन की 8 बोगी पटरी से उतरी
पटना, 11 अक्टूबर । दिल्ली से असम के कामख्या तक जाने वाली ट्रेन नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 2506) बिहार में बक्सर जिले के रघुनाथपुर स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। ट्रेन की आठ बोगियां पटरी से उतर गई, जबकि दो बोगी पलट गई।
पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि अब तक आठ बगिया पटरी से उतरी हैं। जिसमें से चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। कई लोग घायल भी हैं घायलों की जानकारी अभी नहीं प्राप्त हुई है।
BUXAR: At least 5 passengers died after five to six bogies of Anand Vihar Kamakhya North East Express going from Anand Vihar to Kamakhya have been derailed in Bihar. #BiharTrainAccident #Raghunathpur #trainaccident pic.twitter.com/B8hGZiQOUG
Fast Mail (@fastmailnews) October 11, 2023
डुमरांव के एसडीएम पंकज कुमार ने बताया कि ट्रेन की कुल 8 बोगी डिरेल हुई है और बोगी पलट गई है। इस हादसे में अब तक चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।
दानापुर रेल मंडल की तरफ से जारी शुरुआती जानकारी के मुताबिक़ रघुनाथपुर स्टेशन के निकट आज 21.35 बजे आनंद विहार टर्मिनल से चलकर कामाख्या जाने वाली गाड़ी संख्या 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए। रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है।