जम्मू से 6,523 श्रद्धालु 262 वाहनों में सवार होकर अमरनाथ गुफा के लिए रवाना

जम्मू से 6,523 श्रद्धालु 262 वाहनों में सवार होकर अमरनाथ गुफा के लिए रवाना

जम्मू, 20 जुलाई । बम बम भोले का जाप करते हुए जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से 6,523 श्रद्धालुओं का एक और जत्था 262 वाहनों में सवार होकर अमरनाथ की पवित्र गुफा के लिए गुरुवार सुबह रवाना हुआ।

अधिकारियों के अनुसार कुल 6,523 श्रद्धालुओं में से 3746 श्रद्धालु 167 वाहनों के काफिले में पहलगाम के लिए रवाना हुए, जिसमें 2,995 पुरुष, 665 महिलाएं, दो बच्चे, 75 साधु और नौ साध्वियां हैं। इसी तरह बालटाल के लिए 2777 श्रद्धालु 97 वाहनों के काफिले में रवाना हुए हैं, जिनमें 1,750 पुरुष, 1020 महिलाएं, एक बच्चा और छह साधु हैं।