-10 मासूम भी हैं घायल, सभी को कराया गया भर्ती
-गोरखपुर के कैंपियरगंज के श्रद्धालु भी थे सावर, भौरोबारी तथा लक्ष्मीपुर के श्रद्धालु भी
-त्रिवेणी स्थित नारायणी नदी में प्रातःकाल स्नान करने के बाद वापस आ रही थी बस
महराजगंज, 21 जनवरी । भारत सीमा से सटे नवल परासी के महेशपुर जिले में शनिवार को श्रद्धालुओं से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गयी और 15 फीट नीचे खाई में गिर गई है। 45 लोगों के साथ 10 मासूम घायल हो गए। पृथ्वीचंद जिला अस्पताल नवल परासी में इनका इलाज चल रहा है।
बस में गोरखपुर कैंपियरगंज के अलावा भौरोबारी तथा लक्ष्मीपुर के श्रद्धालु सवार थे। यह बस नौतनवा कस्बे से श्रद्धालुओं के लिए बुक किया गया था। कई जगह रुक कर यात्रियों को बैठाने के बाद यह बस त्रिवेणी धाम में शुक्रवार रात को पहुंची।
श्रद्धालुओं के त्रिवेणी स्थित नारायणी नदी में प्रातःकाल स्नान करने के बाद वापसी के लिए यह बस यहां से चली थी। महेशपुर के पास बस अनियंत्रित हुई और एक पुलिया से टकराने के बाद 15 फीट खाई में गिर गयी।
इसकी पुष्टि करते हुए नवल परासी के सूचना अधिकारी डीएसपी भोजराज पांडेय ने बताया कि बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद श्रद्धालु में चीख-पुकार मच गई थी। एपीएफ तथा नेपाल प्रहरी पुलिस ने लोगों की मदद की। घायलों को भर्ती कराया गया है।