ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने 10 बिंदुओं पर की बैठक

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने 10 बिंदुओं पर की बैठक

लखनऊ, 05 फरवरी। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक में सदस्यों ने 10 बिंदुओं पर महत्वपूर्ण बैठक करते हुए एक संदेश देने की कोशिश की। प्रवक्ता मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी ने कहा कि बोर्ड की बैठक में कई महत्वपूर्ण डिस्कशन हुए। कॉमन सिविल कोड पर बोर्ड की बैठक में बात हुई।

मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी ने कहा कि वक्फ संपत्तियों की हिफाजत को लेकर बोर्ड के सदस्यों ने अपनी चिंता जाहिर करते हुए महत्वपूर्ण बिंदुओं को सुझाए हैं। वरशिप एक्ट को लेकर भी सभी ने अपने वक्तव्य दिये हैं।

उन्होंने कहा कि मस्जिदों में महिलाओं की एंट्री को लेकर चल रहे विवाद पर भी सभी सदस्यों ने अपना पक्ष रखा है। हिजाब और तीन तलाक के मामलों पर चर्चा हुई है। बैठक में 10 बिंदुओं पर अपना पक्ष रखते हुए प्रवक्ता ने विवादित मामलों से खुद को दूर रखने और मुसलमानों को संदेश देने वाले महत्वपूर्ण बिंदुओं को बैठक में शामिल किया।