जम्मू, 15 जुलाई । जम्मू के भगवती नगर स्थित आधार शिविर से शनिवार सुबह 13वां जत्था अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना किया गया। इस जत्थे में 7392 श्रद्धालु शामिल थे।
शनिवार को जम्मू के भगवती नगर स्थित आधार शिविर से 4024 श्रद्धालुओं लेकर 146 वाहनों का काफिला पहलगाम के लिए रवाना हुआ और 126 वाहनों का काफिला 3368 श्रद्धालुओं को लेकर बालटाल स्थित आधार शिविर के लिए रवाना हुआ। 1 जुलाई से अब तक कुल 1,90,000 श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए हैं।
उल्लेखनीय है कि अमरनाथ की पवित्र गुफा 3,888 मीटर ऊंचाई पर स्थित है। 62 दिवसीय वार्षिक तीर्थयात्रा 1 जुलाई को अनंतनाग जिले के पहलगाम और गांदरबल जिले के बालटाल से शुरू हुई थी। यह यात्रा 31 अगस्त को सम्पन्न होगी।