नई दिल्ली, 05 जनवरी । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में अजरबैजान, लेसोथो, जाम्बिया, श्रीलंका और ग्रीस के राजदूतों व उच्चायुक्तों के परिचय पत्र स्वीकार किए।
राष्ट्रपति भवन के अनुसार जिन लोगों ने आज राष्ट्रपति को अपना परिचय पत्र प्रस्तुत किया, उनमें अजरबैजान के राजदूत एल्चिन नरीमन ओग्लू हुसेनली, लेसोथो की उच्चायुक्त लेबोहांग वैलेंटाइन मोचाबा, जाम्बिया के उच्चायुक्त पर्सी पी. चंदा, श्रीलंका की उच्चायुक्त क्षेनुका धीरेनी सेनेविरत्ने और ग्रीस की राजदूत अलिकी कौत्सोमिटोपोलू शामिल हैं।