बांग्लादेश में एंबुलेंस-ट्रक की टक्कर , छह लोगों की मौत

ढाका (बांग्लादेश), 17 जनवरी । बांग्लादेश में मंगलवार तड़के 4ः20 बजे एंबुलेंस और ट्रक की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई। यह हादसा राजधानी ढाका से करीब 101 किलोमीटर दूर शरीयतपुर जिले में हुआ। अग्निशमन सेवा और नागरिक सुरक्षा उप निदेशक मोहम्मद सेलिम मिया ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह एंबुलेंस मरीज को लेकर ढाका आ रही थी। घने कोहरे में खराब दृश्यता के कारण यह हादसा हुआ। हादसे में एंबुलेंस चालक, सहायक, मरीज, तीमारदार शामिल हैं। उनकी तात्कालिक रूप से पहचान नहीं की जा सकी है।