ओडिशा के पारादीप में रूस के एक और नागरिक की मौत

ओडिशा के पारादीप में रूस के एक और नागरिक की मौत

भुवनेश्वर, 03 जनवरी । रायगडा जिले में रूस के दो नागरिकों की मौत के बाद अब जगतसिंहपुर जिले के पारादीप बंदरगाह के प्रोहिबिटेड इलाके में सोमवार देर रात एक और रूसी नागरिक की मौत हो गई। उसकी पहचान मिल याकुब सर्जई के रूप में हुई है। वह पेशे से मुख्य इंजीनियर था और अलदाना वेसेल से पारादीप आया था।

पारादीप पोर्ट के अध्यक्ष पीएल हारानाद ने बताया कि इस मामले में जांच न होने तक मौत के कारण के बारे कुछ भी नहीं कहा जा सकता। राज्य के पुलिस महानिदेशक सुनील बंसल ने पारादीप में रूसी मुख्य इंजीनियर की मौत के मामले बताया कि रूसी नागरिक का शव मिला है। बंदरगाह प्रबंधन ने पुलिस को इसकी सूचना दी है। इस बारे में जांच होने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकेगा। इस घटना के पीछे साजिश है या नहीं, यह स्पष्ट नहीं हुआ है। आवश्यकता होने पर मामले की जांच क्राइम ब्रांच से कराई जाएगी।

उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व रायगडा जिले में पिछले कुछ दिनों पहले दो रूसी नागरिकों की मौत हो गई थी। 22 दिसंबर को रायगडा के होटल में रूसी पर्यटक की मौत होने के बाद 24 को एक अन्य रूसी नागरिक की मौत हो गई थी।