सिलीगुड़ी, 18 जनवरी । न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) स्टेशन पर गुरुवार को करंट लगने से सेना के एक जवान की मौत हो गई जबकि चार जवान घायल हो गए। मृत जवान का नाम मनीष मेहता है। घायल जवानों को एनजेपी रेलवे अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराने के बाद बैंगडूबी आर्मी अस्पताल भेज दिया गया।
घटना के बाद रेलवे के कटिहार डिवीजन के एडीआरएम संजय चिलवारवार भी मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों के मुताबिक सेना का एक ट्रेन सुबह साढ़े नौ बजे एनजेपी स्टेशन पहुंचा। जब जवान टैंकर में पानी भरने के लिए ऊपर चढ़े तो बिजली के तार के संपर्क में आ गए। इससे सेना के पांच जवान घायल हो गए। आनन-फानन में सभी जवानों को एनजेपी रेलवे अस्पताल ले जाया गया, जहां एक जवान की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सेना के जवान बिन्नागुड़ी से राजस्थान की ओर जा रहे थे।