हुगली, 26 अक्तूबर : हुगली जिले में गुड़ाप थाना अंतर्गत कांगसारिपुर इलाके में गुरुवार सुबह सेना का एक वाहन एक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, दुर्घटना में कम से कम चार लोग घायल हो गए हैं। उन्हें बर्दवान अस्पताल ले जाया गया है।
प्राथमिक तौर पर मिल रही जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह पानागढ़ सैनिक छावनी से सैन्य वाहन कुछ जवानों को लेकर कोलकाता के कमांड अस्पताल जा रहा था, तभी दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
बताया जाता है कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन में बर्दवान के पानागढ़ सैन्य अड्डे से घायल सैनिकों को इलाज के लिए कोलकाता स्थित कमांड अस्पताल लाया जा रही था।