अरविंद केजरीवाल ने मनीष को बताया बेकसूर

अरविंद केजरीवाल ने मनीष को बताया बेकसूर

नई दिल्ली, 26 फरवरी । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेता और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को बेकसूर बताया है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी गंदी राजनीति है।

केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी से लोगों में रोष है। लोग सब देख रहे हैं और उन्हें सब समझ आ रहा है। जनता इसका जवाब देगी। इससे आम आदमी पार्टी के हौसले और बढ़ेंगे और हमारा संघर्ष और मजबूत होगा।

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आज पूछताछ के लिए सीबीआई दफ्तर पहुंचे। उनपर दिल्ली की शराब नीति में कथित घोटाले को लेकर आरोप हैं।

इसी बीच मुख्यमंत्री केजरीवाल मनीष सिसोदिया के घर भी पहुंचे हैं और परिवार वालों से मुलाकात कर रहे हैं। वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी उनसे मिलने पहुंचे हैं। आज सिसोदिया भी जांच के लिए निकलने से पहले अपनी मां से मिले थे।