मुंबई, 16 फरवरी । एंटी टेरोरिस्ट स्काड (एटीएस) और कांदिवली पुलिस स्टेशन की टीम ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए कांदिवली के एकतानगर इलाके से एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार एटीएस टीम को कांदिवली के एकता नगर इलाके में बांग्लादेशी नागरिक के रहने की गोपनीय जानकारी मिली थी। इस पर एटीएस और कांदिवली पुलिस की टीम पिछले चार दिनों से कांदिवली में बांग्लादेशी नागरिक के बारे में छानबीन कर रही थी। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया है। छानबीन में पता चला कि वह बांग्लादेश से कोलकाता के रास्ते मुंबई आया था। इसके बाद वह फर्जी दस्तावेज बनाकर कांदिवली में रहकर कारपेंटर का काम करता था।