भुवनेश्वर: दोल उत्सव के लिए तैयारी करते समय पटाखों में विस्फोट, चार की मौत

भुवनेश्वर: दोल उत्सव के लिए तैयारी करते समय पटाखों में विस्फोट, चार की मौत

भुवनेश्वर, 06 मार्च । खोर्धा जिले के टांगी थाना क्षेत्र के भूषंडपुर गांव में दोल उत्सव के लिए तैयारी करते समय पटाखों में विस्फोट होने के कारण चार लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के मुताबिक इस संबंध में सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग की टीम ने वहां पहुंचकर आग पर काबू पाया। घटनास्थल पर खोर्धा के आरक्षी अधीक्षक व टांगी थाना के अधिकारी पहुंचे हैं। अस्पताल में भर्ती घायलों की हालत नाजुक होने के कारण मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है। पुलिस ने इस इलाके की घेराबंदी कर रखी है। मारे गये लोगों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।