जम्मू, 16 फरवरी । पंजाब की तर्ज पर जम्मू व कश्मीर में भी अपनी सरकार बनाने के लिए दावे करने वाली आम आदमी पार्टी को गुरूवार को उस समय एक बड़ा झटका लगा जब इसके वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री हर्ष देव सिंह ने पार्टी के चेयरमैन पद से इस्तीफा देने के साथ ही अपनी प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया।
पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लिखे एक पत्र में हर्ष देव सिंह ने पार्टी नेतृत्व को सूचित कर दिया है। इसमें कहा गया है कि वह पार्टी के जम्मू-कश्मीर के चेयरमैन के पद के साथ-साथ आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं।
इसके लिए उन्होंने कुछ व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए कहा है कि वह अब आम आदमी पार्टी में नहीं रह सकते और इसलिए इसे तत्काल प्रभाव से छोड़ रहा हूं। उन्होंने कहा है कि इस पत्र को पार्टी के जम्मू-कश्मीर के चेयरमैन के पद के साथ-साथ आम आदमी पार्टी (आप) की प्राथमिक सदस्यता से मेरा इस्तीफा माना जाए।
बताते चलें कि हर्ष देव सिंह पूर्व शिक्षा मंत्री होने के साथ ही एक फायरब्रांड नेता भी हैं। उनके आम आदमी पार्टी से नाता तोड़ने से निश्चित रूप से पार्टी को गहरा आघात पहुंचा है जबकि इस समय जम्मू व कश्मीर में सभी राजनीतिक दल विधानसभा चुनावों की तैयारी के लिए कमर कस रहे हैं। वह पैंर्थस पार्टी से नाता तोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे।