बिहार विधानसभा चुनाव : दूसरे चरण में रिकॉर्ड 68.79 प्रतिशत मतदान

बिहार विधानसभा चुनाव : दूसरे चरण में रिकॉर्ड 68.79 प्रतिशत मतदान

पटना, 11 नवम्बर । बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के दूसरे चरण में रिकार्ड 68.79 प्रतिशत वोटिंग हुई है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने मंगलवार रात 8.30 बजे पत्रकार वार्ता में बताया कि 68.79 प्रतिशत वोटिंग हुई है। इसमें दो हजार बूथों का डाटा आना बाकी है। वहीं, दोनों चरणों में 66.90 प्रतिशत मतदान हुए हैं। यह पिछले चुनाव से करीब नौ प्रतिशत अधिक हैं।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने कहा कि दोनों चरणों को मिलाकर 66.90 प्रतिशत मतदान हुआ। कटिहार, किशनगंज और पूर्णिया में सबसे अधिक मतदान हुए। यहां का मतदान प्रतिशत 75 प्रतिशत से अधिक रहा। उन्होंने कहा कि सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक मतदान हुआ, जिसमें लगभग 3.7 करोड़ मतदाता ने 45,399 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

विनोद सिंह गुंजियाल ने बताया कि जितने भी मतदान केंद्र पर ईवीएम पहुंचाए गए, सभी की जीपीएस ट्रैकिंग की गई। सभी बूथों पर बहुत अच्छे से मतदान हुआ है। जहां से जो भी शिकायतें मिली, उसे जल्दी से निपटाया गया।

उन्होंने कहा कि दूसरे चरण के चुनाव में 220 से अधिक शिकायतें मिलीं। आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 127 करोड़ रुपये के सामान जब्त किए गए हैं। इस चुनाव 2,616 अभ्यर्थी थे। दोनों चरणों में सभी बूथों की लाइव वेबकास्टिंग हुई। भारत में ऐसा पहली बार हुआ है जब 100 प्रतिशत बूथों की लाइव वेबकास्टिंग की गई। नक्सल प्रभावित इलाकों में शांति पूर्वक मतदान संपन्न हुआ। कहीं से कोई हिंसा की खबर नहीं मिली।

एडीजी हेड क्वाटर कुंदन कृष्णन ने इस मौके पर कहा कि दूसरे चरण में ऐसे बूथों पर भी चुनाव हुए, जहां पिछले दो दशक से चुनाव नहीं हुए थे। जमुई, गया और रोहतास जिले में ऐसे बूथ थे। यह नक्सल प्रभावित थे। लेकिन, यहां पर दो दशक के बाद चुनाव हुआ। उन्होंने कहा कि यह कहने में कोई दिक्कत नही कि कट्टरपंथी नक्सलवाद खत्म हो चुका है। नक्सलियों की पत्नी ने भी वोट दिया । बूथ पर कहीं भी हिंसक घटना नहीं हुई। पिछले 24 घंटे में 690 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

उल्लेखनीय है कि 2020 के विधानसभा चुनाव में, आज जिन 122 सीटों पर मतदान हुआ, उनमें से एनडीए ने 66, महागठबंधन ने 49, एआईएमआईएम ने 5, जबकि बसपा और एक निर्दलीय उम्मीदवार ने एक-एक सीट जीती थी। एनडीए में भाजपा, जद(यू), हमस, लोजपा (रा.वि.) और अन्य दल शामिल हैं, और यह दूसरे कार्यकाल के लिए सत्ता बरकरार रखने की कोशिश कर रहा है। कांग्रेस, राजद, वामपंथी दलों और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) से मिलकर बना महागठबंधन फिर से सत्ता हासिल करने की कोशिश में है।