सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे भाजपा सांसद जगदंबिका पाल

सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे भाजपा सांसद जगदंबिका पाल

लखनऊ, 26 जनवरी। डुमरियागंज के भाजपा सांसद जगदंबिका पाल बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बच गए। दुर्घटना की जानकारी खुद गुरुवार को सांसद पाल ने ट्विटर के जरिए दी।

सांसद पाल ने ट्वीट कर कहा कि देर रात्रि लखनऊ से गोरखपुर भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह की सुपुत्री के वैवाहिक समारोह में सम्मिलित होने के लिए जाते समय उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। दुर्घटना तब हुई, जब उनके कार के सामने एक नील गाय आ गयी और उसे बचाने में कार टकरा गयी। ईश्वर की कृपा, सब के आशीर्वाद से हम सब सुरक्षित हैं।

सांसद पाल ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर संसदीय क्षेत्र के कैम्प कार्यालय पर पहुंच कर ध्वजारोहण किया और सहयोगियों, कर्मचारियों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। साथ ही संसदीय क्षेत्र के स्पोर्ट्स स्टेडियम में मैराथन दौड़ को झंडी दिखाकर रवाना किया।