(FM Hindi):--लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लिखा, लद्दाख के अद्भुत लोग, संस्कृति और परंपराएँ बीजेपी और आरएसएस के हमले के तहत हैं।
उन्होंने आगे लिखा, लद्दाखवासियों ने अपनी आवाज मांगी। बीजेपी ने इसका जवाब 4 युवाओं की हत्या और सोनम वांगचुक को जेल में डालकर दिया।
हत्या बंद करो।
हिंसा बंद करो।
धमकाना बंद करो।
लद्दाख को आवाज दो। उन्हें छठी अनुसूची दो।