ऋषिकेश से आगराखाल जा रही बोलेरो खाई में गिरी, दो की मौत

ऋषिकेश,13 सितम्बर । ऋषिकेश से आगराखाल जा रही बोलेरो वाहन के टिहरी जिले के तहसील नरेंद्र नगर क्षेत्रांतर्गत हिंडोलाखाल-नीरगड्डू मोटर मार्ग पर खाई में गिर जाने से छह लोग घायल हो गए। इनमें से दो लोगों ने उपचार के दौरान ऋषिकेश एम्स में दम तोड़ दिया।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया कि बुधवार की सुबह मिली कि कखुर के पास हिंडोलाखाल-नीरगड्डू मोटर मार्ग पर एक बोलेरो वाहन सड़क से नीचे खाई में गिर कर से दुघर्टनाग्रस्त हो गया है। इस सूचना पर आपदा प्रबंधन की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची। टीम ने वहां पर देखा कि वाहन में कुल 6 लोग सवार हैं। सभी लोगों को बाहर निकाल कर उसमें से चार लोगों को एम्स ऋषिकेश भेजा गया जबकि दो लोगों को नरेंद्र नगर अस्पताल ले जाया गया।

एम्स की सूचनानुसार वाहन में सवार चार में से दो घायलों बबलू उर्फ संजीत पुत्र रणजीत सिंह (25) और दिलबर पुत्र ज्ञान सिंह (35) निवासी ग्राम कोथली कुसराणी नरेंद्र नगर मौत हो गई है जबकि शीला पत्नी दिलबर (30) नरेंद्र नगर, आरव पुत्र दिलबर (06) ,शिवांशी पुत्री दिलबर (04) और सुनील पुत्र छप्पन सिंह (26) की हालत ठीक बताई जा रही है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। वह मामले की जांच में जुटी है।