सीमा सुरक्षा बल के जवान ने की आत्महत्या

जैसलमेर, 18 जुलाई । सीमा सुरक्षा बल की 154वीं बटालियन के एक जवान ने अपनी ही राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

प्रारंभिक सूचना के अनुसार जवान का नाम संदीप (32) है। वह (गुलबर्गा) कर्नाटक का रहने वाला था। घटना के बाद जवान को जैसलमेर स्थित सरकारी चिकित्सालय लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। बल के सूत्रों ने संदीप के खुद को गोली मारकर आत्महत्या की दूरभाष पर पुष्टि की है। जवान भारत-पाक सीमा पर बल की 154वीं बटालियन में धनाना फारवर्ड पर तैनात था। आत्महत्या की सूचना पर सम थाना पुलिस तथा बल के अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस व सीमा सुरक्षा बल संदीप के आत्महत्या के कारणों की जांच करेंगे।