नई दिल्ली, 8 मार्च । दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े घोटाले में तेलंगाना मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता को ईडी ने पेशी होने का नोटिस दिया। भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता कविता बुधवार देर शाम का नई दिल्ली पहुंच गई हैं लेकिन उनके ईडी के सामने पेश होने को लेकर स्थिति अभी साफ नहीं है।
दरअसल, तेलंगाना मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता को ईडी ने दिल्ली आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं से जुड़े धनशोधन के मामले में पूछताछ के लिए 9 मार्च को दिल्ली में एजेंसी के सामने उपस्थित होने के लिए कहा है। हालांकि कविता ने ईडी से पेश होने के लिए कुछ और वक्त मांगा है। बुधवार शाम को नई दिल्ली में गुरुवार को ईडी के दफ्तार जाने संबंधी सवाल के जवाब में कोई जवाब नहीं दिया।कविता ने ईडी में पेश होने के लिए और समय मांगने पर अभी ईडी ने कोई स्थिति साफ नहीं की है।
इससे पहले कविता ने कहा था कि वह ईडी के समक्ष पेश होने को लेकर कानूनी राय लेंगी। उनका 10 मार्च को महिला आरक्षण विधेयक के समर्थन में राष्ट्रीय राजधानी में धरना-प्रदर्शन का कार्यक्रम है। इसके बाद ही कोई निर्णय लेंगी। ऐसे में कविता के ईडी के सामने पेश होने में संशय बना हुआ है।