अटारी बॉर्डर पर बीएसएफ ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज, पाक रेंजर्स को दी मिठाई

चंडीगढ़, 26 जनवरी । गणतंत्र दिवस के अवसर पर गुरुवार को सीमा सुरक्षा बल ने अटारी बार्डर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तान रेंजर्स ने बीएसएफ को गणतंत्र दिवस की बधाई भी दी गई। जिसमें दोनों देशों के जवानों ने एक दूसरे को मिठाई भेंट कर भाईचारे का संदेश दिया।

गणतंत्र दिवस पर बीएसएफ के अधिकारी व जवान अटारी सीमा पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और राष्ट्रगान हुआ। इसके बाद शहीदों को नमन किया गया। बीएसएफ के अधिकारियों ने सरहद से देश को इस पर्व की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस सिर्फ हमारे लिए पर्व ही नहीं, स्वाभिमान है।

अटारी बॉर्डर पर दोपहर को भारत-पाकिस्तान सीमा पर गेटों को खोला गया, जिसके बाद बीएसएफ और पाक रेंजर्स के जवान सरहद पर एकत्रित हुए। इस मौके पर पाकिस्तान रेंजर्स ने बीएसएफ जवानों को गणतंत्र दिवस पर बधाई दी।