बजट प्रतिक्रिया- एक मध्यवर्गीय बोनांजा के साथ समावेशी बजट- स्मृति ईरानी

बजट प्रतिक्रिया- एक मध्यवर्गीय बोनांजा के साथ समावेशी बजट- स्मृति ईरानी

नई दिल्ली, 01 फ़रवरी । केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह एक मध्यवर्गीय बोनांजा बजट है। इसके साथ यह एक समावेशी बजट है जिसमें अनुसूचित जाति(एससी), जनजाति (एसटी), ओबीसी, महिलाओं और बुजुर्गों को भी शामिल किया गया है।

वित्त मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि बजट में महिलाओं के सम्मान में बचत का एक नया विकल्प पेश किया। आज का बजट दर्शाता है कि कैसे नारी शक्ति एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण कर सकती है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि इस बज़ट से महिलाओं का सम्मान बढ़ा है। उन्होंने बजट में बच्चों और किशोरों के लिए राष्ट्रीय डिजिटल लाइब्रेरी की घोषणा का भी स्वागत किया।