कैबिनेट ने स्वायत्त संस्था माई युवा भारत की स्थापना को मंजूरी दी

नई दिल्ली, 11 अक्टूबर । कैबिनेट ने स्वायत्त संस्था माई युवा भारत की स्थापना को मंजूरी दी। माई युवा भारत (माई भारत) का प्राथमिक उद्देश्य इसे युवा विकास के लिए एक संपूर्ण सरकारी मंच बनाना है।

कैबिनेट के फैसले की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि देश में लगभग 40 करोड़ युवा हैं, जो 15-19 साल की उम्र के हैं। हमने उनके लिए मेरा (माई युवा) भारत प्लेटफॉर्म लॉन्च करने का फैसला किया है।