शिमला में सड़क धंसने से नाले में गिरी कार, तीन की मौत

शिमला, 18 जुलाई । हिमाचल प्रदेश में भारी वर्षा से हो रही तबाही के बीच सड़कों पर सफर खतरनाक हो गया है। शिमला जिला की ननखड़ी तहसील में सड़क धंसने से एक वैगनआर कार (एचoपीo -06A-7027) नाले में जा गिरी। कार में तीन लोग सवार थे और तीनों की घटनास्थल पर मौत हो गई।

हादसा मंगलवार पूर्वाह्न 10 बजे के करीब नीरथ ननखरी पंडाधार संपर्क मार्ग पर शरण ढाँक में हुआ। हादसे का मंजर बेहद ख़ौफ़नाक था। दरअसल, कार सड़क पर गुजर रही थी, तो सड़क का पूरा हिस्सा टूट गया और कार करीब 800 फुट नीचे नाले में समा गई।

कार सवार तीनों मृतक ननखड़ी तहसील के ही रहने वाले थे। इनमें वीर सिंह (40) पुत्र स्वर्गीय प्रताप सिंह निवासी ग्राम बनोला, हिम्मत सिंह (28) पुत्र स्वर्गीय सबीर दास निवासी ग्राम बनोला और रतन (50) पुत्र स्वर्गीय श्री हरि सिंह निवासी गांव दानेवटा हैं।

हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस, एनडीआरएफ और दमकल विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद शवों को नाले से बाहर निकाला।

रामपुर की डीएसपी शिवानी मेहला ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सड़क धंसने की वजह से कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है। शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। ननखड़ी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

उल्लेखनीय है कि मानसून सीजन के दौरान प्रदेश में भूस्खलन और बाढ़ से भारी तबाही हुई है। वर्षा जनित हादसों में अब तक 122 लोग मारे जा चुके हैं। इनमें भूस्खलन, बाढ़ और बादल फटने की घटनाओं में 37 लोगों की मौत हुई है, जबकि 85 लोग सड़क हादसों व अन्य वर्षा जनित घटनाओं में मारे गए हैं।