सड़क किनारे खाई में पलटी कार, पांच की मौत

सड़क किनारे खाई में पलटी कार, पांच की मौत

शोणितपुर (असम), 24 फरवरी । शोणितपुर के मिटसापलाई में शुक्रवार की तड़के हुए भीषण सड़क हादसे में पांच युवकों की मौत हो गयी। पुलिस ने केस दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस के अनुसार एक कार तेजपुर की ओर जा रही थी। शुक्रवार की तड़के मिटसापलाई में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गयी। कार सवार पांच लोगों की मौत हो गयी। मृतकों की पहचान आकाशदीप बोरा (कावैमारी), भाईकन पाटदिहिंगिया (बालीपुखुरी), द्विपेन बोरा (गटंगा), बिद्युत नाथ (बेसेरिया) और बिश्वजीत सैकिया (लीकू) (रंगापुखुरी पार) के रूप में हुई है। सुबह की सैर पर निकले कुछ लोगों ने सड़क के किनारे गड्ढे में पलटी हुई कार को देख कर पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। साथ ही इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर लिया है। पांच युवकों की मौत की खबर से इलाके में शोक की लहर दौड़ गयी है।