सीबीआई का गंगटोक पासपोर्ट केन्द्र पर छापा, वरिष्ठ अधीक्षक सहित दो गिरफ्तार

सीबीआई का गंगटोक पासपोर्ट केन्द्र पर छापा, वरिष्ठ अधीक्षक सहित दो गिरफ्तार

- जांच के दौरान अधिकारी के पास से 3.08 लाख रुपये बरामद किये गये

गंगटोक। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पश्चिम बंगाल और सिक्किम में लगभग 50 स्थानों पर छापेमारी की है। रिश्वतखोरी के आरोप में पासपोर्ट सेवा लघु केंद्र के एक वरिष्ठ अधीक्षक और एक एजेंट को गिरफ्तार किया गया है।

दरअसल, कोलकाता के उप पासपोर्ट अधिकारी, गंगटोक के पासपोर्ट सेवा लघु केंद्र के वरिष्ठ अधीक्षक और 24 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इन सभी पर आरोप है कि बिचौलियों और अन्य लोगों के साथ मिलकर झूठे और जाली दस्तावेज के आधार पर पासपोर्ट जारी किए। सीबीआई ने गंगटोक पासपोर्ट सेवा लागू केंद्र के वरिष्ठ अधीक्षक को एक निजी व्यक्ति (एजेंट) के साथ सिलीगुड़ी से 1.90 लाख रुपये लेते हुए गिरफ्तार किया है। जांच के दौरान अधिकारी के पास से 3.08 लाख रुपये बरामद किये गये हैं।

जांच के दौरान सीबीआई ने कोलकाता, गंगटोक, सिलीगुड़ी, दार्जिलिंग, अलीपुरद्वार आदि जगहों पर छापेमारी करके बड़ी संख्या में दस्तावेज जब्त किए हैं। गिरफ्तार आरोपितों को सक्षम न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।