नई दिल्ली, 20 जनवरी । कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि केन्द्र सरकार रोजगार देने के मामले में पूरी तरह विफल रही है। मोदी सरकार ने हर वर्ष दो करोड़ रोजगार देने का वादा किया था लेकिन उसे पूरा करने में पूरी तरह विफल रही है।
खड़गे ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि केन्द्र सरकार 71,000 भर्ती पत्र बांट कर सिर्फ दिखावा कर रही है। यह ऊंट के मुंह में जीरा है। केन्द्र सरकार बताए कि 16 करोड़ रोजगार कहां हैं? उन्होंने कहा कि सरकारी विभागों में 30 लाख पद खाली हैं। ये पद कब भरे जाएंगे सरकार को बताना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सरकारी पदों पर चयनित करीब 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस दौरान पीएम मोदी ने युवाओं को संबोधित भी किया। उन्होंने कहा कि निरंतर हो रहे ये रोजगार मेले अब हमारी सरकार की पहचान बन गए हैं। ये दिखाता है कि किस तरह हमारी सरकार जो संकल्प लेती है, उसे सिद्ध करके दिखाती है। मोदी ने कहा कि जिन लोगों को आज नियुक्ति पत्र मिला है, उनके लिए यह जीवन की एक नई यात्रा है। सरकार का अहम हिस्सा होने के नाते आप विकसित भारत की यात्रा के सक्रिय भागीदार होंगे।