रायपुर/सुकमा, 11 जनवरी । सुकमा-बीजापुर जिले की सीमा वाले इलाके में फोर्स ने नक्सलियों के कोर क्षेत्र में एयर और फील्ड से उन पर हमला किया। जवानों की इस स्ट्राइक में नक्सलियों को काफी नुकसान होने और छह जवानों के घायल होने की खबर है। सोशल मीडिया पर नक्सली कमांडर हिड़मा के मारे जाने की सूचना वायरल हो रही है, लेकिन इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।
जानकारी के अनुसार पामेड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत मरकनगुड़ा के पास हिड़मा और रमेश जैसे बड़े नक्सलियों के जमावड़े की खबर सुरक्षा जवानों को मिली थी। इसको देखते हुए इलाके में नक्सलियों के खिलाफ बुधवार की सुबह 11 बजे के करीब एक स्पेशल ऑपरेशन शुरू किया गया। जवानों ने नक्सलियों पर एयर और मैदान से सर्जिकल स्ट्राइक किया गया। इसमें बड़ी संख्या में नक्सलियों को नुकसान पहुंचने की खबर सामने आ रही है।
इस संबंध में बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने नक्सल विरोधी अभियान को लेकर जिले में प्रसारित हो रही जानकारी को लेकर कहा कि वर्तमान में सुरक्षा बल के सभी सदस्य सुरक्षित हैं। किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति नहीं है। मामले से जुड़ी विस्तृत जानकारी जल्द ही जारी की जाएगी।