छत्तीसगढ़ : कांकेर में ट्रक-ऑटो की भीषण भिड़ंत, सात छात्रों की मौत व दो गंभीर घायल

छत्तीसगढ़ : कांकेर में ट्रक-ऑटो की भीषण भिड़ंत, सात छात्रों की मौत व दो गंभीर घायल

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर स्कूली बच्चों की आकस्मिक मौत पर दुख जताया

कांकेर, 9 फरवरी । जिले के भानुप्रतापपुर-कांकेर के बीच कोरर गांव के पास चिलहटी चौक पर ट्रक और ऑटो की भिड़ंत में सात छात्रों की मौत हो गई, जबकि एक छात्र और ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हैं। भीषण दुर्घटना पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुख व्यक्त किया।

बताया गया कि एक प्राइवेट स्कूल के बच्चे एक ऑटो से कोर्राम से घोड़दा जा रहे थे। कांकेर जिले के कोरार गांव के पास बीच रास्ते में ही पहाड़ी मार्ग पर मोड़ पर एक ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और ऑटो उछल कर काफी दूर जा गिरा। हादसे में ऑटो सवार पांच बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो बच्चों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसे की खबर मिलते ही मौके पर जिला प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए। जानकारी के अनुसार ऑटो में चालक समेत कुल नौ लोग सवार थे, हादसे में आठ स्कूली बच्चों में से सात बच्चों की मौत हो गई है। एक बच्चा और ऑटो चालक कांकेर अस्पताल में भर्ती है। डॉक्टर के मुताबिक ऑटो चालक की स्थिति गंभीर बताई है। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से भाग जाने में सफल रहा। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और ट्रा चालक की खोज तेज कर दी है।

भानुप्रतापपुर हादसे पर मुख्यमंत्री भूपेश ने ट्वीट कर स्कूली बच्चों की आकस्मिक मौत पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट किया कि कांकेर जिला के कोरर चिलहटी चौक पर ऑटो और ट्रक की टक्कर से दुर्घटना में स्कूली बच्चों की आकस्मिक मौत का समाचार बेहद दुखद है। ईश्वर परिवारजनों को हिम्मत दे। उन्होंने घायलों के इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग और पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद के लिए प्रशासन ने निर्देश दिए है।