तीन दिवसीय सफर पर ओडिशा रवाना हुईं मुख्यमंत्री ममता

तीन दिवसीय सफर पर ओडिशा रवाना हुईं मुख्यमंत्री ममता

कोलकाता, 21 मार्च । मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तीन दिवसीय सफर पर ओडिशा रवाना हुईं हैं। मंगलवार अपराह्न के समय कोलकाता हवाई अड्डे से उन्होंने भुवनेश्वर के लिए विमान पकड़ा है। आज भुवनेश्वर में ही विश्राम करेंगी। कल बुधवार को पुरी के जगन्नाथ मंदिर में पूजा करेंगी। अपने मंदिर सफर के दौरान वहां आसपास के क्षेत्र में राज्य सरकार के गेस्ट हाउस के लिए

जमीन चिन्हित करेंगी। इसके लिए उनके साथ लोक निर्माण विभाग के अधिकारी भी गए हैं। गुरुवार को उनकी मुलाकात ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से होनी है। भुवनेश्वर स्थित पटनायक के आवास पर दोनों की मुलाकात होगी। 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले ममता और नवीन की यह मुलाकात बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।