रायपुर 6 नवंबर । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय गुरुवार काे ओडिशा राज्य के दौरे पर रहेंगे, वे नुआपाड़ा विधानसभा उपचुनाव क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी जय ढोलकिया के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री साय का कार्यक्रम सुबह 11:45 बजे हेलिकॉप्टर से नुआपाड़ा पहुंचेंगे , वे दोपहर 12:30 से 1:30 बजे तक आयोजित सभा में शामिल लेंगे। कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री दोपहर 2:45 बजे पुलिस ग्राउंड हेलीपैड लौट आएंगे।